Archita Pukham Viral: असम की ‘Babydoll Archi’ का वीडियो मचा रहा है इंटरनेट पर बवाल
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नाम सबसे ज़्यादा सर्च किया जा रहा है – Archita Pukham. इंस्टाग्राम पर ‘Babydoll Archi’ नाम से मशहूर यह डिजिटल क्रिएटर अचानक इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी है। असम से ताल्लुक रखने वाली Archita Phukan ने कुछ ही समय में अपने बोल्ड फैशन, स्टाइलिश लुक्स और ट्रेंडिंग डांस रील्स से युवाओं के बीच एक खास जगह बना ली है।
हाल ही में उनका एक वीडियो “Dame Un Grrr” गाने पर वायरल हुआ, जिसने उन्हें रातोंरात सोशल मीडिया स्टार बना दिया। इस वीडियो में उनका कॉन्फिडेंस और अंदाज़ लोगों को इतना पसंद आया कि इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और यहां तक कि X (पूर्व में ट्विटर) पर उनके लाखों व्यूज़ होने लगे।
लेकिन अब Archita Pukham का नाम एक और वजह से सुर्खियों में है — एक कथित लीक्ड वीडियो को लेकर। इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं, हालांकि अभी तक खुद Archita की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
इस वायरल कंटेंट के चलते एक तरफ जहां उनके फॉलोअर्स की संख्या में बेतहाशा इज़ाफा हुआ है, वहीं दूसरी ओर कई यूज़र्स इसे प्राइवेसी का उल्लंघन मानते हुए चिंता जता रहे हैं। सोशल मीडिया पर Archita को लेकर मीम्स, समर्थन और आलोचनाएं सबकुछ देखने को मिल रहा है।
फिलहाल, इंटरनेट पर Archita Pukham एक ट्रेंडिंग टॉपिक बन चुकी हैं। यह वायरल घटना एक बार फिर इस सवाल को सामने लाती है कि सोशल मीडिया फेम और प्राइवेसी के बीच की लाइन कितनी पतली हो चुकी है