डांस करते करते रोमांटिक हुई रिपोर्टर, भरी महफिल में इस डिरेक्टर को कर दिया lipkiss
टीवी के पॉपुलर शो में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले कई सालों से दर्शकों को दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। इस शो के कलाकार लोगों के दिल में अपनी छाप छोड़ रहे है। तो वहीं इस शो की रीटा रिपोर्टर का रोल करने वाली प्रिया आहूजा भी लोगों के दिलों पर राज कर रही है। ऐसे में अब उनके एक वीडियो ने कपल्स के साथ साथ फैंस को happy happy कर दिया है। बता दें कि प्रिया आहूजा अक्सर सोशल मीडिया में छाई रहती है अब उनका एक वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में प्रिया पति मालव राजदा के साथ रोमांटिक होते हुए दिख रही है। वीडियो में दिख रहा है कि प्रिया आहूजा बेहद खूबसूरत लग रही है और डांस कर रही है। डांस करते करते प्रिया पति मालवा राजदा को लिप किस करती है। कपल के इस रोमांटिक मूव को लोग काफी पसंद कर रहे है और फैंस जमकर वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे है। प्रिया आहूजा और मालव राजदा एक परफेक्ट कपल है दोनों ने दूसरी बार शादी अपनी पहली सालगिरह के दौरान की। मालव राजदा गुजराती डायरेक्टर और तारक मेहता उल्टा चश्मा के चीफ डिरेक्टर भी है।