दाढ़ी मूंछ उगाकर घूमती महिला, ट्रोलर को देती है करारा जवाब

Advertisements

दाढ़ी मूंछ उगाकर घूमती महिला, ट्रोलर को देती है करारा जवाब

अपने लड़कों को तो अक्सर दाढ़ी मूछों के साथ देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी किसी लड़की को दाढ़ी मूछों के साथ देखा है। बता दें कि

दुनिया में वैसे तो कई अजूबे है जिनकी अपनी अलग पर्सनालिटी है। कुछ ऐसी ही यूनिक पर्सनालिटी है 40 साल की एक महिला की भी। जिनकी मर्दों की तरह दाढ़ी और मुछे है। अमेरिका के कॉलेफोर्निया की रहने वाली लारे पार्किस के चेहरे पर आदमियों की तरह दाढ़ी और मुछे उगती है। जिसके चलते उन्हें कई बार ट्रोलर्स का भी शिकार होना पड़ता है। लेकिन अब लारे पार्किस ने ट्रोलर को जवाब देना सिख लिया है और वह अब ट्रोल को करारा जवाब देने से पीछे नहीं हटती। पार्किस का कहना है कि महिलाओं की दाढ़ी और मूंछे सामान्य बात नहीं है लेकिन यदि किसी महिला के चेहरे पर ये चीजें है तो उस महिला को भी सम्मान करना चाहिए। लारे का कहना है कि बचपन से ही पार्किस को काफी कुछ झेलना पड़ा। उन्होंने कहा कि बचपन में उन्हें polycystic ovary syndrome डायग्नोस हुआ था। इस बीमारी से उनके चेहरे पर दाढ़ी और मूंछे उगने लगी। Male Hormone Androgen के बढ़ने से बालों की भी ग्रोथ भी बढ़ गई। जिसके बाद उन्हें शुरू में शर्मिंदगी तो महसूस होने लगी लेकिन बाद में उन्होंने इसके साथ जीना सीख लिया। उन्होंने कहा कि 12 साल की उम्र में उन्हें ये दिक्कत होने लगी और बाद में उन्होंने अपना क्लोदिंग ब्रांड लांच किया है। इस ब्रांड से वह अपनी ही तरह महिलाओं एम्पावर करना चाहती है।

Advertisements
Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *