धामी जी आपके गृह जनपद में मरे हुए मवेशी बीमारियों को दे रहे हैं न्योता, जिम्मेदार बने बेशर्म

Advertisements

धामी जी आपके गृह जनपद में मरे हुए मवेशी बीमारियों को दे रहे हैं न्योता, जिम्मेदार बने बेशर्म

काशीपुर : देश के अंदर कोरोना वायरस के आतंक तो अभी तक कोई ठीक से भुला तक नहीं था। लोगो ने अपनों को बस मरते हुए देखा पर उनका अंतिम संस्कार तक नहीं कर पाए कोरोना का आतंक ठीक से खत्म तक हुआ नहीं था कि जानवरों में लंपी नाम के वायरस ने दस्तक दे दी की वायरस के संपर्क में आकर ना जाने कितने जानवरों ने दम तोड़ शुरू कर दिया। अभी वायरस का आतंक ठीक से खत्म हुआ नहीं की फिर से लोगों ने लापरवाही बरतनी शुरू कर दी अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं सड़कों पर खुलेआम मृत मवेशी बीमारियों को न्योता देते हुए दिखाई दे रहे है, काशीपुर के कुंडेश्वरी रोड पर खुलेआम मरे हुए जानवरों को फेंक दिया जाता है, जिनक अवशेषों को आवारा जानवर अपने मुंह में भर कर इधर-उधर फैला देते हैं, इतना ही नहीं सड़क किनारे मरे हुए जानवर के कुछ दिन गुजरने से जानवर गाल सड़ जाते हैं जिसमें छोटे छोटे सूक्ष्म कीड़े उत्पन्न हो जाते हैं आने जाने वाले लोगों को दुर्गंध के साथ-साथ इन कीड़ों का सामना भी करना पड़ता है, साथ ही सड़क किनारे जहां यह मृत मवेशियों को फेंका जाता है उसी के कुछ कदमों की दूरी पर स्कूल भी बने है।और स्कूल के बच्चों का सड़क पर आना जाना भी लगा रहता है, लोगो शिकायत और सूचनाओं के बाद भी अधिकारी इस और  ध्यान देते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं। तो ऐसे में आप खुद अंदाजा लगाइए कि शिकायतों सूचनाओं के बाद भी जब अधिकारी इस और ध्यान नही दे रहे है। इन गंभीर समस्याओं से लोगों को निजात नहीं दिला पा रहे हैं तो ऐसे में प्रदेश सरकार के मुखिया पुष्कर सिंह धामी का अधिकारियों पर कितना कंट्रोल है, इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं।
Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *