परमिशन के नाम पर खेला जा रहा था। अवैध खनन का खेल है एसडीएम कर दिया फेल

Advertisements

परमिशन के नाम पर खेला जा रहा था। अवैध खनन का खेल है एसडीएम कर दिया फेल 

अज़हर मलिक

जसपुर :जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर में परमिशन के नाम पर अधिकारियों के साथ 420 कर के माफिया अपने अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे थे। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर जसपुर की उप जिला अधिकारी सीमा विश्वकर्मा मौके पर पहुंचकर एक डंपर और जेसीबी सीज कर दी दरअसल मामला जसपुर क्षेत्र के गांव राजपुर का है जहां अनीश नाम के व्यक्ति को 1000 घन मीटर मिट्टी की परमिशन दी गई थीी

Advertisements

 

 

 

। लेकिन अनीश द्वारा जिस खेत से मिट्टी की परमिशन थी उसके अलावा दूसरे खेत से मिट्टी उठाई जा रही थी जिसकी शिकायत पर आज उपजिलाधिकारी जसपुर एवम राजस्व विभाग की टीम द्वारा मौके पर छापेमारी की गई वंही उपजिलाधिकारी जसपुर सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि अनीश नाम के व्यक्ति को 1 हजार घन मीटर मिट्टी उठाने की परमिशन दी गई थी लेकिन पिछले 3 दिनों से शिकायत मिल रही थी कि रात्रि में इनके द्वारा खनन किया जा रहा है खसरा संख्या 342 और 343 खेत से मिट्टी उठाई जानी थी जंहा से 500 घन मीटर मिट्टी इनके द्वारा उठाई गई है लेकिन इसके पास के ही दूसरे खेत से 1000 घन मीटर मिट्टी उठाई गई है इनके द्वारा 1500 घन मीटर मिट्टी उठाई गई है और अवैध खनन किया गया है और मौके से एक डंपर ओर एक जे सी बी मशीन को सीज किया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है

 

 

https://youtu.be/qAGI5vAUXYk

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *