शादी की बात सुनकर नाराज हुए माही के बॉयफ्रेंड, कहा- ‘गोली मारब जयमाला प’Bhojpuri Latest Song
फिर एक बार भोजपुरी गाने ने धूम मचा दी है जो इस बार सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होता हुआ दिखाई दे रहा है गायक शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव ने गाया है। गाने का नाम है,’गोली मारब जयमाला प’ गाना अपनी गर्लफ्रेंड के लिए गाया जाता है राकेश तिवारी यह सुनकर परेशान हो जाते हैं कि उनकी गर्लफ्रेंड की शादी होने वाली है और गाते हुए वह कहां जाता है कि दूल्हा को जयमाला के दौरान गोली मार दी जाएगी। इस गाने का लुफ्त जमकर लोग ले रहे हैं खासकर अनमैरिड लड़के, लोगों ने स्टोरियां लगानी भी शुरू कर दी है आपको बता दें
Bhojpuri filmi duniya
पटना भोजपुरी सिनेमा जगत को अपनी मधुर आवाज से जुड़ने के लिए मजबूर कर देने वाली ट्रेंडिंग में चल रही है सिंगर शिल्पी राज और सुपर सिंगर राकेश तिवारी ने आज फिल्म इंडस्ट्रीज का जाना माना नाम बन चुका है इन सिंगरों के गानों को अब दर्शक ज्यादा पसंद करने लगे हैं, गोली मारब जयमाला प’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल चैनल से सोमवार को रिलीज हुआ है. जिसमें दोनों की आवाज ने दर्शकों अपना दीवाना बना दिया है.
‘जीजा जी दीदी के शक बा’ शिल्पी राज का गाना लोगों के दिल पर जमकर कर रहा राज
खूबसूरत है माही श्रीवास्तव का परफॉर्म
‘गोली मारब जयमाला प’ में हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने परफॉर्म किया है और माही के अंदर भोजपुरी दर्शकों के दिलो को लूटी हुई दिखाई दे रही है, न्यू सॉन्ग में प्रेमी जोड़ी के बीच असमंजस की स्थितियों को दिखाया गया है कि कैसे अपनी प्रेमिका को खोने के डर से एक प्रेमी
शादी नहीं होने देने के लिए प्रेमिका के होने वाले पति को स्टेज पर ही गोली मारने की धमकी देता है।
गाने में दिखाया गया है कि प्रेमिका अपने प्रेमी को अपनी शादी का कार्ड देने जाती है। और प्रेमी उसके होने वाले पति को स्टेज पर गोली मारने की धमकी देता है. इस पर माही कहती कि ‘जाए जान हमके भुला दिहs…दिलवा से नाम अब मिटा दिहs… होता बियाह जोनी करिह तबाह न त हल्ला होई…’, वहीं कोस्टार इसके जवाब में पिस्टल दिखाते हुए कहता है कि ‘मारब स्टेजव पे जब जयमाला होई…’।।।
माही श्रीवास्तव व और गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैंः गाने में माही के पति की भूमिका में खुद राकेश तिवारी नजर आ रहे हैं. गाने में माही का डर उनके चेहरे पर साफ साफ नजर आ रहा है, उनके एक्सप्रेसन हमेशा की तरह बेहद ही शानदार है जो दर्शकों को बहुत पसंद आते है। ट्रेंडिंग में चल रहे सिंगर शिल्पी राज और सुपरसिंगर राकेश तिवारी के इस नए लोकगीत ‘गोली मारब जयमाला प’ को सूरज बेदर्दी ने लिखा है, वही इसका म्यूजिक मुन्ना मिश्रा ने दिया है। निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। जबकि मिक्स मास्टर त्रिभुवन यादव किया हैं. गाने का निर्देशन रवि पंडित का है और गाने के कोरियोग्राफ विशाल गुप्ता हैं. एडिट दीपक पंडित और डीआई रोहित ने किया है।