टिकटॉकर महिला को टैटू बनवाना पड़ा भारी ,जाने पूरी कहानी

टिकटॉकर महिला को टैटू बनवाना पड़ा भारी ,जाने पूरी कहानी
Advertisements

टिकटॉकर महिला को टैटू बनवाना पड़ा भारी, जाने पूरी कहानी

आजकल शरीर के अलग- अलग हिस्सों में टैटू बनाना ट्रेंड बन चुका है। हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमें एक महिला को टैटू बनवाना काफी महंगा पड़ गया है । उस महिला ने शायद ऐसा सोचा भी नहीं होगा की टैटू बनवाने के बाद उसका ये हाल हो जायेगा। आपने ऐसे बहुत से लोगों को देखा होगा जिन्हें टैटू बनवाना काफी पसंद होता है। लेकिन कई बार टैटू बनवाना काफी खतरनाक भी मालूम हो सकता है खासतौर पर तब, जब आप इन्हें शरीर के उन हिस्सों पर बनवाते हैं जो पूरी तरह से विजिबल होते हैं। एक खबर ऐसे ही हम आपको बताने जा रहे है भले ही जानकारी पुरानी है लेकिन आपके लिए ज़रूरी है

आज तक कि न्यूज़ के अनुसार ऐसे ही एक टिकटॉकर @alienjarz ने अपनी गर्दन पर टैटू बनवाने का सोचा, जो उसे भारी पड़ गया। बता दें @alienjarz ने अपनी गर्दन पर लाल रंग के साटिन रिबन को दर्शाता हुआ एक टैटू बनवाया था। लेकिन इसे बनवाने के बाद उसे कई घंटों तक काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। @alienjarz ने अपने इस टैटू को लेकर कई वीडियोज शेयर की video वायरल हो जाने के बाद वह बताती है कि ऐसा नहीं है कि यह टैटू दिखने में ख़राब लग रहा था लेकिन इसे बनवाने का पूरा अनुभव बहुत ज्यादा भयानक था।

उसने बताया कि इस टैटू को बनाने से पहले टैटू मेकर ने स्किन को साफ नहीं किया, साथ ही उन्होंने और भी कई चीजें ऐसी की जिन्हें देखकर शायद मुझे ये टैटू नहीं बनवाना चाहिए था. ‘आमतौर पर टैटू बनवाने से पहले उस गजह की स्किन को अच्छे से साफ किया जाता है ताकि कोई बैक्टीरिया आदि ना रह जाये।

Advertisements

फिर इसके बाद जब वो लोग मेरा टैटू बना रहे थे तो टैटू मेकर ने हरे रंग के साबुन का इस्तेमाल नहीं किया। यह देखकर मुझे काफी अजीब लगा क्योंकि इससे पहले भी मैंने बहुत से टैटू बनवाए हैं और उस दुकान में मैं ही एक ऐसी इंसान थी जिसके शरीर में बहुत सारे टैटू बने हुए थे। टिकटॉक यूजर @alienjarz ने बताया कि, टैटू मेकर ने टैटू बनाने के बाद इसकी केयर को लेकर ज्यादा कोई सलाह भी नहीं दी थी

टैटू स्टूडियो के बारे में जांच पड़ताल करने पर टिकटॉक यूजर @alienjarz को पता चलता है कि वह जिस तरह का टैटू बनवाने इस स्टूडियो में गई थी उनके पास इस तरह के टैटू बनाने का कोई लाइसेंस नहीं था और ना ही उस टैटू मेकर ने पहले कभी कोई टैटू बनाया था। लेकिन इस बारे में उसने पहले कोई जानकारी शेयर नहीं की थी।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *