सुष्मिता सेन के भाई भाभी का हुआ तलाक राजीव सेन ने फोटो शेयर कर कही चारू असोपा के लिए ये बात

Advertisements

सुष्मिता सेन के भाई भाभी का हुआ तलाक राजीव सेन ने फोटो शेयर कर कही चारू असोपा के लिए ये बात

Bollywood News : बाॅलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव की शादी को पांच साल भी नहीं हुए थे जो इनके बीच में दरार आने लगी थी सुष्मिता सेन के भाई राजीव और उनकी पत्नि असोपा के बीच शादी के कुछ दिनों बाद ही दरार आने लगी और असोपा ने सोशल मीडिया के जरिये 2022 में यह बताया की वह राजीव से तलाक लेना चाहती है इसके बाद ही दोनों अलग रहने लगे और खबर मिल रही है कि अब दोनो का तलाक हो चुका है और राजीव ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि वो चारू से अलग हो गए हैं परंतु वह अपनी बेटी के मां-बाप हमेशा ही रहेंगे

राजीव सेन का इमोशनल नोट असोपा के लिए ये बात

राजीव ने अपनी और असोपा के साथ फोटो शेयर किया और नोट में लिखा कीे लाइफ में कभी गुडवाय नहीं होता दो ही लोग होते हैं जो अलग हो जाते है आपस में एक दूसरे को नहीें संभाल पाते और कहा हमारा प्यार हमेशा जिंदा रहेगा और हम अपनी बेटी के मां बाप भी रहेंगे

5 साल भी नहीं टिक पाई ये शादी

राजीव और असोपा काफी लम्बे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे इसके बाद साल 2019 में इन्होंने शादी कर ली फिर 2021 में चारू ने अपनी बेटी जियाना को जन्म दिया जियाना के पैदा होने के बाद दोनों के रिश्ते में खटास आने लगी और दोनों अलग रहने लगे इन्होंने अपना यह रिश्ता बचाने की काफी कोशिश की पर नाकाम रहे और साल 2023 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए

Advertisements

 

 

Advertisements

Leave a Comment