Class teacher ki video viral : बच्चों में धर्म का जहर घोलने वाले स्कूल प्रकरण पर हुआ समझौता

Class teacher ki video viral
Advertisements

Class teacher ki video viral : बच्चों में धर्म का जहर घोलने वाले स्कूल प्रकरण पर हुआ समझौता

नेहा पब्लिक स्कूल प्रकरण Neha public School पर हुआ शर्मनाक समझोता

पीड़ित बच्चे के पिता ने स्कूल से बच्चे का नाम काटा कर फ़ीस वापस मिलने पर कर लिया समझोता

पीड़ित बच्चे के पिता बोले हम आगे कोई कारवाई नहीं करना चाहते

Uttar Pradesh Muzaffarnagar : सोशल मीडिया social media पर एक वीडियो जमकर वायरल video viral हो रही जी वीडियो video में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा student एक टीचर teacher के पास खड़ा है और एक-एक करके स्कूल School के बच्चे जाकर उसे पर थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं,

वायरल वीडियो viral video में आप सुन भी सकते हैं कि कैसे नफरती टीचर nafrati teacher समाज में जहर घोलने की कोशिश की जा रही है, वीडियो वायरल video viral होने के उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh की शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं जिन गुरुओं teacher teacher को भगवान god का दर्जा दिया जाता है जो निक रहा पर चलने की शिक्षा देते हैं वही टीचर किस तरीके से समाज में नफरत बांटने का काम कर रहे हैं वीडियो को देखकर अपने अनुमान लगा लिया होगा बरहाल वीडियो कब की है यह कहना संभव नहीं लेकिन वीडियो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर Uttar Pradesh Muzaffarnagar क्षेत्र की बताई जा रही है वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित परिवार ने टीचर के साथ समझौता भी कर लिया साथ ही अपने बच्चों की फीस वापस लेकर बच्चों का स्कूल से एडमिशन school admissions कैंसल कर दिया।

https://www.hindustantimes.com/india-news/jitne-bhi-muslim-bachche-hai-maaro-video-of-up-teacher-viral-police-react-101692970632783.html

Advertisements

Viral video की पूरी कहानी

मुजफ्फरनगर मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गाँव के नेहा पब्लिक स्कूल का वीडियो आज 25 अगस्त को सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा था बड़ी देर बाद जानकारी मिली कि वीडियो जनपद मुजफ्फरनगर का है।विडियो मे नेहा पब्लिक स्कूल Neha public School की टीचर तृप्त गुप्ता एक समुदाय के बच्चे को दूसरे समुदाय से पिटवा कर दिलों में नफरत फैलाने का काम कर रही है

विडियो के वायरल होने के बाद पूरे परदेश मे ही नहीं दूसरे प्रदेशों मे भी घटना की चर्चा होने लगी वायरल विडियो में नेहा पब्लिक स्कूल की टीचर वर्ग विशेष को अपशब्द बोलते हुए दिखाई दे रही थी मामला इतना छोटा था कि फ़ीस की वापसी और नाम कटाने पर ही निपट गया है।रात होते होते जानकारी मिलती है कि पूरे घटनाक्रम मे समझोता हो गया है पीड़ित बच्चे के पिता का वीडियो सामने आता है जिसमें पीड़ित बच्चे का पिता कहता दिख रहा है कि हम आगे कोई कारवाई नहीं करना चाहते हैं।

https://www.thegreatnews.in/bharat/nmc-changes-doctor-rules-ima-and-ipa-demand-revaluation/

बरहाल वीडियो वायरल होने के बाद टीचर के दिलों में कितनी नफरत है अपने स्टूडेंटों के लिए वह टीचर जिसे भगवान का दर्जा दिया जाता है जिसके लिए सभी स्टूडेंट एक बराबर होते हैं जो टीचर जात-पात धर्म जाति न देख कर बच्चों को नेक रहा पर चलता है उसे टीचर की वीडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश के सभी टीचर शर्मसार हैं शादी ऐसे में देखने वाली बात होगी कि आखिर ऐसे टीचरों को कब उत्तर प्रदेश सरकार Uttar Pradesh government कोई कार्रवाई करती है

 

https://youtu.be/krgLyOf5o5w

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *