विभिन्न मांगों को लेकर छात्र छात्राए हुए एकत्र

Advertisements

 

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : गुरुवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कैंप कार्यालय रामू वाला गणेश पर पर प्रगतिशील छात्र यूनियन के तहसील संयोजक सचिन कुमार तथा किसान नेता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में छात्र छात्रा छात्राएं इकट्ठा हुए तथा रामू वाला गणेश चौराहे से नवोदय विद्यालय कलेवाला को जाने वाली क्षतिग्रस्त रोड पर साइकिल मार्च निकाला निकाला।

Advertisements

 

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/another-girl-died-due-to-uncontrolled-dengue-the-municipal-administration-is-watching-the-show-with-folded-hands/

 

छात्र छात्राओं ने बिजली विभाग से संबंधित एवं सड़क निर्माण हेतु नारेबाजी की गई तथा काले वाला के पास कुडका नदी के पुल पर साइकिल मार्च का समापन किया। किसान नेता प्रीतम सिंह ने विद्युत विभाग से संबंधित छात्रों की शिकायतों के बारे में उपखंड अधिकारी ठाकुरद्वारा को अवगत कराया कि विद्युत आपूर्ति आपूर्ति के शेड्यूल में परिवर्तन किया जाए क्योंकि शाम को 7:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति नहीं की जा रही है जिससे छात्र छात्राए अपनी पढ़ाई का कार्य करने में असमर्थ हैं क्योंकि देहात क्षेत्र में बहुत गरीब लोग भी जीवन यापन कर रहे हैं जिनके घर इनवर्टर की सुविधा नहीं है। इस दौरान मांग की गई गई कि शासन के आदेश अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 22 घंटे आपूर्ति करते हुए शाम 7:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति आपूर्ति अवश्य की जाए। नवोदय विद्यालय कालेवाला को जाने वाले क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत करवाई जाए। विद्युत कटौती पर रोक लगाई जाए। बढे हुए विद्युत बिलों को तत्काल कैंप लगाकर सही करवाया जाए। इस दौरान उपलक्ष्य रितांशु, दीपांशु, सुमित कुमार, आदित्य चौहान, शादाब अली, मानसी, रश्मि, सिमरन पाल, महिमा शर्मा, भावना, अंजलि, प्रियांशी, लविश चौहान, आदि मौजूद रहे।

Advertisements

Leave a Comment