लापरवाही के चलते नगर में लगे कूड़े के ढेर, परेशानी झेल रहे हैं रास्ते से गुजर रहे लोग

Advertisements

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : नगर पालिका परिषद प्रशासन नगर में नियमित साफ-सफाई और नियमित कूड़ा उठाये जाने के दावे कर रहा है, मगर अनेक जगहों पर कूड़े के ढेर लगे हैं। नगर में अनेकों स्थानों पर गंदगी का अंबार लगे होने से संक्रमण बीमारियां के फैलने का खतरा बना हुआ है।

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/two-people-injured-in-collision-between-bike-and-bicycle/

Advertisements

बुधवार को नगर के मोहल्ला रहमानिया मस्जिद के निकट सड़कों से कूड़ा न उठाए जाने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसमे स्थानीय लोगो के द्वारा कर्मचारियों से शिकायत के बावजूद नगर पालिका के जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। दरअसल, नगर में कई स्थानों पर कूड़े का उठान न होने से जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं।

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/two-women-injured-in-car-collision/

 

इनसे उठ रही भीषण दुर्गंध से वातावरण दूषित हो रहा है। नगर के चेक पोस्ट के निकट मोहल्ला रहमानिया मस्जिद की ओर जाने वाली सड़क के किनारे, रोड पर गंदगी के ढेर लगे हैं। इससे उठने वाली दुर्गंध से राहगीरों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। इसके अलावा अन्य इलाकों में भी कूड़े के ढेर लगे पड़े हैं। कूड़े के इन ढेरों से

 

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/three-including-a-couple-injured-in-two-separate-accidents/

आसपास रहने वाले लोगों को संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका है। लोगों का कहना है कि सड़कों से कूड़ा न उठाए जाने की शिकायत कई बार कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों से की गई , लेकिन कार्रवाई नहीं होती। लोगों ने पालिका से नगर में नियमित सफाई के साथ-साथ उचित तरीके से कूड़ा उठाये जाने की मांग की है।

 

 

https://youtu.be/Kp9gee2ew0I?si=U6-NKJaiy85kk_84

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *