आर एल एम इंटर कालेज में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह की जन्म जयंती

Advertisements

 

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : तहसील क्षेत्र के ग्राम पसियापुरा पदार्थ स्थित रामसरन लाल मेमोरियल इंटर कालेज में अपना संपूर्ण जीवन ग्रामीण परिवेश की मर्यादा में जीने वाले भारतीय किसानों के मसीहा भारत की उन्नति का रास्ता भारतीय किसानों के खेत खलियानों से होकर जाता है ऐसा विचार रखने वाले भारत के किस राजनेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री हम सबके प्रेरणा स्रोत स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की जन्म जयंती को किसान दिवस के रूप में भव्य और दिव्य रूप से मनाया गया। इस अवसर राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना एवं सभी अध्यापक/ अध्यापिकाओं ने उनके चरणों में पुष्प अर्पित करते हुए कोटि-कोटि नमन वंदन किया तथा उनके विचारों को आत्मसात करते हुए अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया गया।

Advertisements

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/application-letter-given-in-samadhan-diwas-demanding-arrest-of-accused/

 

छात्र-छात्राओं ने उनसे उनके जीवन चरित्र पर आधारित प्रेरणादायक कार्यक्रम और लघु नाटिका का भी मंचन कर लोगों को भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी को परम यशस्वी किसान नेता पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी के द्वारा किसान हित के लिए किए गए कार्यों को सदैव स्मरण रखना चाहिए किस प्रकार आपने एक साधारण किसान परिवार से देश के प्रधानमंत्री पद तक का सफर तय किया और हम सबके सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया कि यदि हमारे अंदर प्रतिभा है तो एक साधारण परिवार का बच्चा भी अपने समाज और देश हित के लिए कार्य करते हुए उच्च से उच्च पद पर आसीन हो सकता है।

 

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/one-accused-arrested-along-with-stolen-buffaloes-and-pistol/

इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री और सरकार का भी आभार व्यक्त किया कि आज आपने बिलारी में चौधरी चरण सिंह जी की 51 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण करके केवल चौधरी साहब का ही नहीं बल्कि संपूर्ण किसान समाज का मान बढ़ाया है।इस कार्यक्रम का संचालन धर्मवीर सिंह ने किया तथा हसीन खान रघुवीर सिंह पंकज कुमार सलोनी चौहान ने अपने विचार प्रस्तुत किये।

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/sp-leader-furkan-siddiqui-becomes-general-secretary/

 

इस मौके पर निर्वेश कुमारी पुष्पा कुमारी चंचल कुमारी ज्योति कुमारी मधु कुमारी शशि वाला पूनम शर्मा संजना मनीषा जयपाल सिंह अनिल कुमार अभय सक्सेना आदि मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment