तमंचे के बल पर मामी से रेप,के मामले में पीड़िता ने एस डी एम से लगाई न्याय की गुहार, पुलिस पर लगाया आरोपी से हमसाज़ होने का आरोप

Advertisements

 

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा :  ननद के लड़के ने तमंचे के बल पर मामी से बलात्कार कर उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई , पीड़िता द्वारा इस घटना की शिकायत एस डी एम से करते हुए न्याय की गुहार लगायी गयी है।

Advertisements

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/four-arrested-while-planning-theft-arrested-with-an-illegal-knife/

सोमवार को नगर के एक मोहल्ले की रहने वाली एक विवाहिता ने उपजिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा को एक तहरीर देकर कहा है कि उसने बीती गुरुवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की थी कि रेहड़ जनपद बिजनोर निवासी उसकी ननद का पुत्र अक्सर अपनी नानी के पास आता जाता रहता था। आरोप है कि उसकी ननद का पुत्र उसपर शुरू से ही गंदी नजर रखता था और कई बार उसके साथ अश्लील हरकतें भी कर चुका था। पीड़िता का कहना था कि 27 दिसम्बर को जब वह अपने कमरे में अकेली थी।

 

https://youtu.be/quuCeBFeR4o?si=C0fKUU7kmfInJcOo

 

तब उसकी ननद का पुत्र उसके कमरे में आ गया और उसकी कनपटी पर तमंचा रख कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा विरोध करने पर आरोपी ने उसको थप्पड़ मार दिया और जान से मारने की धमकी देकर उसे नग्न कर उसके साथ बलात्कार किया तथा अश्लील वीडियो भी बना ली थी आरोप है कि पीड़िता को उसने धमकी दी कि किसी से शिकायत की तो वह इस वीडियो को वायरल कर देगा। पीड़िता का कहना है कि उसने घटना की जानकारी अपने सास ससुर को दी तो उन्होंने उसके साथ गाली गलौज कर उसे खामोश कर दिया।

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/satsang-organized-at-nirankari-satsang-bhawan/

 

 

तब वह उदास हो गई और जब उसके पति ने उससे उसकी उदासी का कारण पूछा तब उसने उसे पूरी बात बता दी। पीड़िता ने इस मामले में आरोपी के विरुद्ध कोतवाली पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगायी थी लेकिन पीड़िता का आरोप है कि मामले की जांच कर रहे दरोगा जी आरोपी के साथ हमसाज़ हैं और अभी तक उसकी रिपोर्ट दर्ज नही की है। इस मामले में उपजिलाधिकारी ने कोतवाली पुलिस को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये हैं।

 

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *