कक्षा 6 की नवव्या सिंह सर्वाधिक अंक पाकर बनी विद्यालय टॉपर

Advertisements

कक्षा 6 की नवव्या सिंह सर्वाधिक अंक पाकर बनी विद्यालय टॉपर,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : जवाहर नवोदय विद्यालय मुरादाबाद की नॉन-बोर्ड कक्षाओं का वार्षिक परीक्षा परिणाम 30 मार्च को घोषित किया गया। शैक्षिक सत्र के अंतिम कार्यदिवस 31 मार्च 2024 को रविवार होने के कारण एक दिन पूर्व 30 मार्च को ही परीक्षाफल घोषित कर दिया गया।

Advertisements

 

 

 

इसमें कक्षा 6 में नव्या सिंह, हिमांशु कुमार एवं हिमांशु सागर कक्षा 7 में प्रिंस कुमार, सारिका एवं साक्षी कक्षा 8 में भव्या, मो. कमाल, वंशिका एवं शीश फ़िरोज़ कक्षा 9 में कनिक चौधरी, अरीबा नूर एवं उर्वीशा जिंजाला कक्षा 11 विज्ञान वर्ग में इलमा, चारु त्यागी एवं मो. अनस तथा कक्षा 11 वाणिज्य वर्ग में कृतिका, सुधांशु एवं चाँदनी जहाँ ने विद्यालय स्तर पर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही कक्षा 6 की नव्या सिंह 581 अंक(96.83%) को विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर विद्यालय टॉपर का स्थान मिला।

 

 

 

प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार गौड़, उपप्राचार्य अजय कुमार एवं वरिष्ठतम शिक्षक मो.आशकीन द्वारा विद्यालय टॉपर्स को पुरस्कृत करते हुए अपनी शुभकामनाएं एवं आशीष वचन दिया। इस मौके पर गृह- परीक्षा प्रभारी संजीव यादव, सुनीता शर्मा, रश्मि सिंह, बृजेश कुमारी, नेहा मिश्रा, रमा पाण्डेय, रत्ना शर्मा आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *