मठ बाले बाबा के स्थान पर हुआ भजन कीर्तन प्रवचन एवं भंडारे का आयोजन

Advertisements

मठ बाले बाबा के स्थान पर हुआ भजन कीर्तन प्रवचन एवं भंडारे का आयोजन

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा :  भगतपुर /थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर बलभद्र (पैगा फार्म ) के पास मठ वाले बाबा के स्थान पर सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस मौके पर भजन कीर्तन एवं प्रवचन का कार्यक्रम भी किया।

Advertisements

 

 

 

गया कार्यक्रम में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया प्रतिवर्ष सावन माह में होने वाले कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को मठ वाले बाबा के स्थान पर भंडारे एवं भजन कीर्तन में शामिल होने के लिए यूपी के मुरादाबाद ,रामपुर , मिलक,अमरोहा ,बिजनौर ,अफजलगढ़ , ठाकुरद्वारा , उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर काशीपुर ,रामनगर, बाजपुर , सुल्तानपुर पट्टी तथा महुआ खेड़ा गंज , आदि जगहों से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और सभी ने पुन्य लाभ कमाया, इस दौरान वृजधाम से सरस कथा प्रवक्ता पूज्य कथा वाचक देवी आकृति शास्त्री ने भजन , कीर्तन प्रस्तुत किए ओर कहा कि इंसान को अपनी कमाई का दसवां भाग पुन्य के कार्य में लगाना चाहिए।

 

 

 

इस दौरान शंकर भगवान ओर माता पार्वती की झांकी ने सभी भक्तों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, भगवान शंकर और माता पार्वती के बेस में कलाकारों ने भजनों पर नृत्य कर भक्तों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। पंडाल में मौजूद भक्त भी तालियां बजाकर झूमने लगे।

 

 

 

 

मुख्य सेवादार गुरुदित्ता उर्फ कुक्की महाराज ने बताया कि कार्यक्रम में देश के विभिन्न स्थानों से काफी साधु संत पहुंचे हैं जिसमें मुख्य रुप से महंत राघव आनंद महाराज बिजनौर, महंत विष्णु गिरी महाराज मिलक बरेली, महंत विष्णु गिरी महाराज भाओपुरा रामपुर, महंत गोपाल गिरी महाराज पालमपुर मुरादाबाद, महंत भगत दास महाराज जसपुर उधम सिंह नगर, मुख्य सेवादार जगतार सिंह, गुरजीत सिंह ,गुरुदीप सिंह मान, सुखजीत सिंह ,हर्षित सिंह, जोगिंदर सिंह, बलवीर सिंह, सुखदेव सिंह, बलदेव सिंह, कश्मीर सिंह, जगबीर सिंह, हरजीत सिंह, देवेंद्र सिंह ,आदि रहे।

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment