महेंद्र आई प्लस हॉस्पिटल का हुआ शुभारंभ

Advertisements

महेंद्र आई प्लस हॉस्पिटल का हुआ शुभारंभ,

यामीन विकट 

ठाकुरद्वारा : नगर में रतुपुरा मोड़ पर महिन्द्रा आई प्लस हॉस्पिटल का उद्घाटन अनिरुद्ध चौहान , जीएसटी अधिकारी द्वारा किया गया।

Advertisements

 

नगर में गुरुवार को महेंद्रा आई प्लस हॉस्पिटल का शुभारंभ जी एस टी अधिकारी अनिरुद्ध चौहान द्वारा फीता काटकर किया गया है। उक्त हॉस्पिटल का संचालन सी एल गुप्ता हॉस्पिटल मुरादाबाद के पूर्व डॉ महेंद्र सिंह नायक अपने समस्त प्रशिक्षित स्टाफ के साथ करेंगे। इस दौरान

 

 

 

महिन्द्रा आई प्लस हॉस्पिटल के डॉ महेंद्र सिंह नायक ने बताया कि यहां पर अत्याधुनिक सुविधाओं और तकनीकी से आंखों की समस्त प्रकार की बीमारियों जैसे (अल्प दृष्टि )लो विज़न,अंधापन,दूर दृष्टि दोष,निकट दृष्टि दोष का निदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आंखों में उपकरण लगाना, आंखों में लेंस, थैरेपी,सर्जरी तथा आंखों का आपरेशन भी उच्च तकनीक से किया जाएगा। इस मौके पर जी एस टी अधिकारी अनिरुद्ध चौहान ने बताया कि अपने ठाकुरद्वारा में यह पहला उच्च स्तरीय आंखों का अस्पताल है। डॉ महिन्द्रा सिंह नायक ऑप्टोमेट्री में पीएचडी हैं और उनके देश भर के ऑप्टोमेट्री कॉलेज इसमें लेक्चर में शोध पत्र प्रकाशित होते रहते हैं। डॉ महेंद्र सिंह नायक गेस्ट फैकल्टी के रूप में एम्स दिल्ली, गलगोटिया यूनिवर्सिटी ,उत्तर प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ, मुलायम सिंह यादव मेडिकल इंस्टिट्यूट सैफई , एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा सहित देश के तमाम आंखों के अस्पतालों व विश्वविद्यालयों में अपने शोध तथा लेक्चर प्रकाशित कर चुके हैं। डॉ प्रवीण कुमार सिंह आरिशी एडवांस आई केयर एवं सर्जिकल सेंटर मुरादाबाद भी यंहाअपनी सेवाएं देंगे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *