स्वम् सेवको ने किया पथ संचलन,

Advertisements

स्वम् सेवको ने किया पथ संचलन,

यामीन विकट 

ठाकुरद्वारा : तहसील क्षेत्र के ग्राम सुरजनगर में आर एस एस के स्वयंसेवको द्वारा गत वर्ष भांति इस वर्ष भी गणवेशधारियों ने नगर के निर्धारित मार्गो पर पथ संचलन किया। इस दौरान लोगों ने अक्षत चंदन से तिलककर स्वयंसेवकं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

Advertisements

 

रविवार को कृषक इंटर कॉलेज शरीफनगर में आर एस एस के स्वयं सेवक विद्यालय परिसर में एकत्र हुए। ध्वज शिष्टाचार के बाद बाध्य यंत्रों की धुन पर शंखनाद करके नगर के मुख्य मार्ग पर पूर्व वर्षों ‘की भांति पथ संचलन किया गया । पथ संचलन के आगे और पीछ वाद्यंत्रों की धुन के साथ गणवेश धारी स्वयंसेवक कतार वध तरीके से

कदमताल के साथ गणेश धारण कर पद संचलन किया।

विभाग के विभाग कार्यकारिणी सदस्य जयपाल जी ने बौद्धिक में बताया कि बांग्लादेश में हाल में हुए हिंदुओं पर हिंसक आक्रमण की घटनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि असंगठित होने का मतलब अत्याचार का निमंत्रण देना उन्होंने बताया कि सबको संगठित होकर मिलजुल कर से देश एवं राष्ट्र की सेवा करनी चाहिए।

भारतीय संस्कृति में विविधता में एकता का संदेश निहित है । एकता के सूत्र में बंध कर देश हित में कार्य करने का आवाहन किया गया। स्वयंसेवक हमारे संगठन की रीढ है। पथ संचलन में जिला विभाग नगर एवम खंड के स्वयंसेवक रहे जयपाल जी, कपिल कुमार, मनोज कुमार, ओमेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, तरुण सिंह ,अवनीश , कपिल चौहान, सागर , डॉक्टर स्वतंत्र, ओम कुमार , पूर्व प्रचारक पंकज कुमार , सुरेंद्र सिंह,ठाकुर अजय प्रताप सिंह, राजपाल सिंह आदि प्रमुख स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *