दो संदिग्ध आतंकियों को हरिद्वार से पकड़ा

Advertisements

दो संदिग्ध आतंकियों को हरिद्वार से पकड़ा

 उत्तर प्रदेश एटीएस ने उत्तराखंड एसटीएफ के सहयोग से दो संदिग्ध आतंकियों को हरिद्वार से पकड़ा है। अब तक यूपी एटीएस के हत्थे चढ़े 8 संदिग्ध आतंकियों में से एक बांग्लादेशी भी है जो काफी समय से हरिद्वार में रह रहा था। एक स्थानीय युवक भी उसका दोस्त था। इस मामले में हरिद्वार के कुछ क्षेत्रों में गजवा-ए-हिंद की विचारधारा से युवाओं को जोड़ने की बात सामने आई है। आशंका जताई जा रही है कि हरिद्वार के सैकड़ों युवाओं को ये अपनी विचारधारा से जोड़ चुके हैं।

संयुक्त टीम ने अलीनूर निवासी सलेमपुर, जिला हरिद्वार, मूल निवासी ग्राम जहरन, जिला गोपालगंज, ढाका, बांग्लादेश और मुदस्सिर निवासी नगला इमरती, रुड़की, हरिद्वार को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ में उत्तराखंड कनेक्शन का भी पता चला है। गजवा-ए-हिंद की विचाराधारा को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड के हरिद्वार में कुछ क्षेत्र विशेष का इस्तेेमाल किया जा रहा था।

Advertisements

 

सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस, डीआईजी एसटीएफ

 

पकड़े गए संदिग्ध

लुकमान पुत्र इमरान निवासी संद मजस थाना गागलहेडी सहारनपुर यूपी को UP ATS द्वारा गिरफ्तार किया गया

शहजाद पुत्र इसरार निवासी नगला नाई, नवीन थाना झिझाना, शामली को UP ATS द्वारा गिरफ्तार किया गया

कारी मुख्तार पुत्र अयूब खान निवासी मनोहरपुर, जिला सहारनपुर को UP ATS द्वारा गिरतार किया गया

मुदस्सिर पुत्र अबदुर्रहमान निवासी नगला इमरती, जिला हरिद्वार, उत्तरखण्ड को UP ATS रूपेडी नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया

कामिल पुत्र पासीन निवासी ग्राम जाहीरपुर थाना देवबंद सहारनपुर मालपता दादोपुर सलेमपुर थाना रानीपुर जिला हरिद्वार को UP ATS द्वारा गिरफ्तार किया

नूरजहाँगीर मंडल इनामुलक को UPATS ने गिरफ्तार किया

नवाजिश अंसारी पुत्र मुनार अली निवासी गिरिडीह (झारखण्ड) को UP ATS द्वारा सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया

मोहम्मद अलीम पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी कलाहपुराना जनपद सहारनपुर को UP ATS ने गिरफ्तार किया

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *