अरबाज की गर्लफ्रेंड ने बोल्डनेस की सारी हदें की पार, तौलिया लपेटकर दिए कातिलाना पोज
अरबाज खान की गर्लफ्रेंड बोल्डनेस में किसी से कम नहीं है। जॉर्जिया एंड्रियानी अक्सर अपनी सुपरहॉट फोटोज और बोल्ड लुक से हर लिमिट को पार कर देती है। जॉर्जिया की कातिलाना अदाएं फैंस को अपनी ओर आकर्षित करती है। वहीं इस बार जो जॉर्जिया ने वीडियो शेयर की है उससे देखकर सबके मुंह से बस ufff soo hot जैसे तमाम कॉम्प्लीमेंट उनकी वीडियो को देखकर निकल रहे है। एक्ट्रेस जॉर्जिया ने बदन पर तौलिया लपटेकर कातिलाना पोज दे रही है और मिरर के सामने खड़े होकर बोल्ड वीडियो रिकॉर्ड करती हुई नजर आ रही है। जॉर्जिया वीडियो में गोल्डन कलर के टॉप में नजर आ रही है और एक्ट्रेस ने वेस्ट में तौलिया लपेटा हुआ है। इस रिवॉल्विंग हॉट ड्रेस को पहनकर जॉर्जिया किलर लुक दे रही है। उधर जॉर्जिया के इस लुक पर फैंस उनकी तारीफ कर रहे है।