Big News Top 10 Bollywood DECEMBER 2022_शाहरुख खान,सलमान खान ,अक्षय कुमार

Advertisements

Big News Top 10 Bollywood DECEMBER 2022_शाहरुख खान,सलमान खान ,अक्षय कुमार

 

नंबर वन : शाहरुख खान की फ़िल्म पठान का गाना बेशर्म रंग जबसे रिलीज हुआ है तभी से इस पर बवाल मचा हुआ है। बता दें कि कई धार्मिक और राजनीतिक संगठन इसके अगेन्स्ट हो गए हैं। इसी बीच फ़िल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए भी शिकायत दर्ज करा दी गई है। बता दें कि पठान के गाने बेशर्म रंग के आपत्तिजनक वीडियो को लेकर।शाहरुख दीपिका के खिलाफ़ शिकायत की गई है। इसमें आपत्तिजनक गाने में सुधार होने तक फ़िल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई है।

Advertisements

 

नंबर टू : जेम्स कैमरून की फ़िल्म अवतार द वे ऑफ वाटर शुक्रवार 16 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हो गई है। रिलीज होते ही फ़िल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। देर रात और सुबह के शो को देख कर आये लोग फ़िल्म की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं। आपको बता देंगे इस फ़िल्म की ग्रोथ को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फ़िल्म ओपनिंग डे पर करीब 40 से 50,00,00,000 के बीच कमाई करेगी।

 

 

नंबर थ्री : अक्षय कुमार स्टारर सुपरहिट कॉमेडी फ़िल्म वेलकम के तीसरे पार्ट का टाइटल सामने आ गया है। फ़िल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने एक वेब पोर्टल से बातचीत में इसका खुलासा किया है। फिरोज नाडियाडवाला ने बताया कि वेलकम थ्री को ज्यादातर वेल्कम टू द जंगल के नाम से जाना जाएगा। ये इस फ्रैंचाइज़ी के ह्यूमर सैन्स और एन्टरटेनमेन्ट को बनाए रखेगा। इसके अलावा इसका बैकड्रॉप मिलिट्री ऐक्शन पर बेस्ट होगा। फ़िल्म में जबरदस्त ऐक्शन भी होगा। इस फ़िल्म को बड़े स्केल पर बनाया जाएगा। फ़िल्म का 60-70 प्रतिशत हिस्सा जंगल में शूट किया जाएगा।

 

नंबर फ़ोर : डायरेक्टर राजकुमार संतोषी करीब 9 साल बाद डायरेक्शन में फ़िल्म गाँधी गॉडसे एक युद्ध से वापसी करने जा रहे हैं। हालांकि अब ये फ़िल्म इसलिए चर्चा में है क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर इसकी सीधी टक्कर शाहरुख खान की फ़िल्म पठान से हो रही है। पठान जहाँ 25 जनवरी को रिलीज हो रही है, वहीं गाँधी गोडसे एक युद्ध 26 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। बता दें कि राजकुमार संतोषी ने अपने कैरिअर में थे। लीजेंड ऑफ भगत सिंह। दामिनी और घायल जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया है।

 

नंबर फाइव : विक्की कौशल स्टारर गोविंदा नाम मेरा आज यानी 16 दिसंबर को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है और इसे देखने के बाद लोग धांसू रिस्पॉन्स भी दे रहे हैं। विक्की कौशल के साथ फ़िल्म में कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर भी हैं। इसके अलावा फ़िल्म में रणबीर कपूर का भी है, जो दर्शकों के लिए वाकई सरप्राइज़ पैकेज है। इस कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म को देखने के बाद लोग रणबीर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। अपने परफॉर्मेंस के जरिए विक्की और कियारा भी छा गए हैं।

 

नंबर सिक्स : सनी देओल और अमीषा पटेल की रोमैन्टिक पीरियड एक्शन ड्रामा फ़िल्म गदर टू की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। इस बात की जानकारी फ़िल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एक इंटरव्यू के जरिये दिया है। उन्होंने बताया है कि इस महीने के अंत तक पूरी फ़िल्म बनकर तैयार हो जाएगी। फ़िल्म का आखिरी शेड्यूल अहमद नगर में शूट किया जा रहा है। बता दें कि फ़िल्म अगले साल की शुरुआत में ही रिलीज कर दी जाएगी।

 

नंबर सेवन : रणवीर सिंह की फ़िल्म से एक और गाना आउट कर दिया गया है। शुक्रवार को फ़िल्म सर्कस का रोमैन्टिक नंबर सुन ज़रा रिलीज कर दिया गया है। सर्कस के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने फ़िल्म के इस गाने में रेट्रो स्टाइल रीक्रिएट किया है। फ़िल्म की कहानी भी 60 के दशक के इर्द गिर्द बुनी गई है। सुन ज़रा एक रोमैन्टिक सॉन्ग है जिसे सिंगर पापॉन और श्रेया घोषाल ने गाया है। वहीं गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं।

 

नंबर एट : विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी जल्दी ही एक साथ फ़िल्म में नजर आने वाले हैं। फ़िल्म में तृप्ति डिमरी के अलावा एमी वर्क भी है और ये फ़िल्म 28 जुलाई 2023 को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। आनंद तिवारी इस फ़िल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फ़िल्म को भारत और 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम सदस्यों के लिए स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल किया जाएगा।

 

 

नंबर नाइन : राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बेनर्जी अगले साल इस स्त्री 2  की शूटिंग करने जा रहे हैं। ये फ़िल्म दिनेश विजान के जरिए अपने प्रोडक्शन बैनर मैडॉक फिल्म्स के तहत शुरू की गई हॉरर कॉमेडी फ्रैन्चाइज़ी का एक हिस्सा है। फ़िल्म की शूटिंग अगले साल मार्च से स्टार्ट की जाएगी। इस फ़िल्म का एक टीस वरुण धवन की फ़िल्म भेड़िया में ही श्रद्धा कपूर के ठुमक एश्वरी गाने से कर दिया गया था। अब इस फ़िल्म के अनाउंसमेंट के बाद फैन्स भी सूपर हैप्पी हो गए हैं।

 

 

नंबर 10 : रकुल प्रीत सिंह को ड्रग्स और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने समन भेजा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दो अलग अलग मामले में रकुल को समन भेजा गया है। इस मामले में ऑफिसर्स का कहना है कि रकुलप्रीत को ईडी ने ड्रग्स और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में समन भेजा है। उन्होंने बताया कि इस मामले में एजेंसी पहले ही तेलुगु फ़िल्म इंडस्ट्री के बाकी के सदस्यों से पूछ्ताछ कर चुकी है। इसके बाद ही रकुल को समन भेजा गया।

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *