Big news : काशीपुर में फिर एहसास किए गए भूकंप के झटके

Advertisements

 

बिग न्यूज : काशीपुर में एक बार फिर भूकंप के झटके देखने को मिले हैं कुछ ही पल पहले भूकंप के झटके लोगों को 2:53 मिनट पर एहसास किया गया अभी तीव्रता बताई नहीं जा सकती कि भूकंप की तीव्रता क्या थी बरहाल बार-बार उत्तराखंड में लोगों को भूकंप का सामना करना पड़ रहा है उसी क्रम में एक बार फिर काशीपुर में भूकंप के झटके का लोगों का एहसास हुआ है लोगों के मन में कुछ पल के लिए डर का माहौल  कुछ लोग भूकंप के झटके एहसास करते ही अपने घरों से बाहर आ गए।

खाली काशीपुर में ही भूकंप के सको का एहसास नहीं किया गया बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के ठाकुरद्वारा के लोगों भूकंप का एहसास हुआ जनपद उधम सिंह नगर के साथ साथ और जिलों से भूकंप के होने की खबरें आ रही हैं।

Advertisements

भूकंप की तीव्रता और किन-किन क्षेत्रों में भूकंप का एहसास किया गया। पूरी खबर जल्द आपके बीच लेकर आएंगे

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment