गोवंश संरक्षण स्क्वाड टीम ने की कार्यवाही दो गिरफ्तार एक फरार

Advertisements

गोवंश संरक्षण स्क्वाड टीम ने की कार्यवाही दो गिरफ्तार एक फरार

अज़हर मलिक

गोवंश संरक्षण स्क्वाड टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां मुखबिर की सूचना पर टीम ने दबिश दी और दबिश में दो आरोपी गिरफ्तार हुए और एक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है

Advertisements

 

 

आप को बता दे की दिनांक 27/03/2024 को गोवंश संरक्षण स्क्वाड किच्छा की टीम मय सरकारी वाहन से किच्छा रुद्रपुर से होते हुए दोराहे पहुंचे तो मुखवर ने आकर बताया कि ग्राम हरलालपुर में साबिर की मीट की दुकान है।

 

सूचना पर जब टीम ग्राम हरलालपुर गांव पहुंचे तो मुखवर ने करीब 35 मीटर पहले मीट की दुकान की तरफ इशारा करते हुए बताया की इसी दुकान पर गौ मास बेचा जा रहा है। दुकान पर एकदम दबिश दी गई तो मीट की दुकान के बाहर खड़ा व्यक्ति मौका पाकर भाग गया तथा दुकान के अंदर दो व्यक्तियों को मौके पर पकड़ लिया पकड़े गए व्यक्तियों से नाम पता फैसल पुत्र अनीस निवासी दो मेला रोड थाना गंज जिला रामपुर उत्तर प्रदेश बताया तथा दूसरे व्यक्ति ने आरिस पुत्र युसूफ निवासी ग्राम मुड़िया वाला थाना बाजपुर बताया तथा पूछताछ में बताया कि यह मीट की दुकान साबिर पुत्र फिदा हुसैन निवासी केलाखेड़ा वार्ड नंबर 7 आजाद नगर की है जो आप लोगों को देखकर भाग गया।

 

 

मौके पर 164 किलोग्राम गौ मास एक कुल्हाड़ी दो चपड़ दो चाकू दो सूजा एक काली पानी का पैकेट एक लकड़ी का गुटखा एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू एक डीप फ्रीज मय दो मोबाइल 8060 रुपए बरामद बरामद हुए मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रोहित नौगाई मौके पर पहुंचे मौके पर समस्त कार्रवाई होने के बाद अभियुक्त तथा माल व नमूना माल लेकर थाना बाजपुर आए तथा अभियुक्त के विरुद्ध धारा 3/5/11(1) गोवंश संरक्षण अधिनियम 2007 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया।

 

 

 

पकड़े गए अभियुक्त का नाम

1. फैसल पुत्र अनीस निवासी ग्राम दोमेला रोड थाना गंज जिला रामपुर उत्तर प्रदेश

2. आरिस पुत्र युसूफ निवासी ग्राम मुंडिया वाला थाना बाजपुर जिला उधम सिंह नगर

फरार व्यक्ति का नाम

1. साबिर पुत्र फिदा हुसैन निवासी केलाखेड़ा वार्ड नंबर 7 आजाद नगर थाना केलाखेड़ा जनपद उधम सिंह नगर

गोवंश टीम के नाम

1.उप निरीक्षक प्रवीण सिंह

2.हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार

3.हेड कांस्टेबल दीवान नाथ

4.हेड कांस्टेबल कुंदन खन्ना

4.कांस्टेबल संजय कुमार

5.कॉन्स्टेबल राजकुमार

6.कांस्टेबल बलवंत सिंह

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *