नौकरशाह के नजर-अंदाजी के चलते फिर छलका विधायक जी का दर्द
उत्तराखंड के अंदर आए दिन अधिकारियों की मनमानी जैसे मामले सामने आते रहे हैं सत्ता में बैठे मंत्रिमंडल हो या फिर चुने हुए विधायक अधिकारी इस सब को एक ही डंडे से हकते हुए दिखाई देते हैं, ऐसा ही मामला रायपुर विधानसभा से सामने आया है, जहां चुने हुए भाजपा के विधायक खजान दास अधिकारियों पर खासा नाराज दिखाई दे रहे हैं और जल्द ही प्रदर्शन करने की बात भी कर रहे हैं दरअसल देहरादून में चल रहे स्मार्ट सिटी के काम की धीमी रफ्तार से भाजपा विधायक खजान दास काफी लंबे समय से नाराज हैं समस्त अधिकारियों और सरकार को अवगत करवाने के बावजूद स्मार्ट सिटी के कार्यों में तेज़ी नही आ रही वहीं राजपुर विधानसभा में 90% काम स्मार्ट सिटी के ही अंतर्गत करवाए जाने हैं ,विधायक को लेकर अधिकारियों की नजर अंदाजी विधायक को खलने लगी है

जिस से नाराज विधायक जल्दी क्षेत्र की जनता के साथ प्रदर्शन करने का अल्टीमेटम भी दे चुके हैं, सिर्फ अधिकारियों से ही नहीं भाजपा विधायक अपने प्रदेश सरकार से भी नाराज दिखाई दे रहे हैं प्रदेश सरकार से नाराजगी विधायक जी खुलकर तो नहीं व्यक्त कर पा रहे हैं लेकिन मीडिया से रूबरू होते हुए विधायक जी का दर्द जरूर छपता हुआ दिखाई दे रहा है, और अधिकारियों की नजर अंदाज जी के नाम पर प्रदर्शन का अल्टीमेटम कहीं ना कहीं सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का अल्टीमेटम भी विधायक की बातों से झलकता हुआ दिखाई दे रहा है,
मीडिया से रूबरू होते वक्त खजान दास ने बताया कि अधूरे छूटे कार्यों के चलते जनता और स्थानीय निवासियों को कई परेशानीयों का सामना करना पड़ता है , और अगर जल्द जनता के हितों के कार्य नहीं किए गए तो 25 तारीक तक स्मार्टसिटी के कार्य प्रणाली में सुधार नहीं किया जाता , तो विधायक खजान दास अपनी ही सरकार के खिलाफ घंटाघर पर धरने पर बैठेंग
खजान दास भाजपा विधायक राजपुर