भुवन चंद पांडे ने शुरू किया चुनावी मोर्चा रामनगर में भाजपा को मिलेगा करारा जवाब

Advertisements

भुवन चंद पांडे ने शुरू किया चुनावी मोर्चा रामनगर में भाजपा को मिलेगा करारा जवाब!

साहिल अहमद सलीम,

राजनीति के इस गर्म माहौल में चुनावी हलचल तेज हो गई है, और अब रामनगर में नगरपालिका अध्यक्ष के प्रत्याशी भुवन चंद पांडे ने जनसम्पर्क अभियान की कमान संभाल ली है। बुधवार को उन्होंने शिवलालपुर पाण्डेय, तेलीपुरा रोड, रिलाइंस पेट्रोल पम्प के सामने, मंडी समिति, शिवलालपुर रुनिया और ख़ताड़ी में जनता से सीधा संवाद किया।

Advertisements

 

 

 

भुवन पांडे ने वोट की अपील करते हुए कहा, “रामनगर के विकास के लिए अब समय आ गया है, जब हमें चुनाव चिन्ह बांग्ला पर मोहर लगाकर भाजपा को करारा जवाब देना है।” उनका यह बयान लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया और जनसमर्थन तेजी से बढ़ता हुआ नजर आया।

 

 

जनसम्पर्क के दौरान भुवन पांडे के साथ पूर्व विधायक रणजीत रावत, पूर्व सांसद डॉ महेंद्र सिंह पाल, खस्टीनंदन जोशी, नीरज सती, देशबंधु रावत, आनंद जोशी, संजय डंगवाल, पी सी जोशी, सयुद्दीन, फजल खान, गीता पांडे, चंद्रा नेगी, सुमन पांडे, बीना रावत, सुमन जोशी, सरिता टम्टा, गिरीश मटपाल, भोपाल बिष्ट, मुकुल नेगी, गोपाल रावत, दीपक मसीह, मोंटी नेगी, मो हारून, मो मुजीब, सुमित तिवारी, महेंद्र सिंह रावत, नवीन पांडे, अक्षत तिवारी, दीप जोशी, यश अग्रवाल, हर्षित उप्रेती, प्रशांत पांडे, कैलाश त्रिपाठी, मोईन खान, मो युसूफ, आफाक हुसैन जैसे बड़े नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, जिनके समर्थन से भुवन पांडे का विश्वास और मजबूत हुआ।

 

 

 

भुवन पांडे का यह जनसम्पर्क अभियान न केवल रामनगर के लोगों को जोड़ने की कोशिश है, बल्कि यह उनकी चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा भी बन चुका है, जो भाजपा के खिलाफ एक मजबूत मोर्चा तैयार करने की दिशा में है।

 

 

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *