सानिया मिर्जा को चिट कर रहे शोएब मलिक, मॉडल के साथ दिखे कोजी
अज़हर मलिक
भारतीय टेनिस आइकन सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के डाइवोर्स की खबरों जोर पकड़ रही है। खबरें है की दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है इस बीच शोएब मलिक की कुछ फोटो सोशल मीडिया में आग की तरह फैल रही है। इन फोटो में शोएब मलिक पाकिस्तानी मॉडल आयेशा ओमर के साथ कोजी दिख रहे है। शोएब और मॉडल की केमेस्ट्री फोटो देख लग रहा है की शोएब सानिया को चिट कर रहे है।
वायरल फोटो में पाकिस्तानी मॉडल शोएब मलिक की बाहों में है और दोनों स्विमिंग पूल के अंदर चील करते हुए दिखाई दे रहे है। एक फोटो में शोएब आयेशा के बालों को संवारते हुए दिख रहे है। जबकि दूसरी तस्वीर में मॉडल शोएब की बाहों में है और उनपर लदी हुई है। वर्कआउट करने के दौरान भी दोनों को कोजी होते हुए देखा गया है। जहां दोनों एक दूसरे को देखकर बेहद ही हॉट पोज दे रहे है।