Ramnagar news : रामनगर में किया गया शोभायात्रा का शुभारंभ

Advertisements

Ramnagar news : रामनगर में किया गया शोभायात्रा का शुभारंभ

मौहम्मद कैफ खान

रामनगर रामनगर प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति पैठपड़ाव से आज दिन बुधवार को मुख्य अतिथि गोपाल दत्त जोशी प्रबन्धक जय मोहन पब्लिक के द्वारा दीप प्रज्वलित करके रीबन काट कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया है । इस दौरान अंगवाल देहरादून, मनसा देवी स्वंय सहायता समूह, प्रयोगाक नैनीताल, महिला एकता मंच कर्णभूमि कर्णप्रयाग, ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल हिम्मतपुर, मनसार लोक मंच कोटद्वार, मा दुर्गा कला मंच दुर्गापुरी, उर्गम घाटी जोशीमठ, आर नंदा रामनगर, जी आई सी रामनगर, पर्वतीय ग्राम विकास समिति रामनगर, शाइनिग स्टार स्कूल हाथीडगर, जय मोहन इंटर कालेज कानिया, दून पब्लिक स्कूल गेबुआ, रामनगर सांस्कृतिक कला मंच, सेंट जोन्स स्कूल, विद्या मन्दिर छोई स्कूल ने मुख्य झांकी प्रतियोगिता में कलाकारों ने प्रतिभाग किया है। इस दौरान टीमो ने ताड़केश्वर महादेव पर झांकी, नंदा सुनंदा डोली, कुमाऊनी होली, झोलिया नृत्य कलाकारों अपनी प्रस्तुति दी है । इस दौरान प्रतियोगिता के निर्णायक मणी भारती, ब्रजमोहन जोशी, घनश्याम भट्ट रहे । इस दौरान कार्यक्रम में गिरीश मठपाल, दीप जोशी, भूपेंद्र खाती, चन्दन कोटवाल, नवीन करगेती, कमल बेलवाल, रोहित गोस्वामी, गणेश पन्त, मनोज पपनै, मोहन बिष्ट, मानवेंद्र कालाकोटी, किशन डसीला, गोपाल रिखाडी, तरुण जोशी, भुवन भास्कर जोशी, विनीत रिखाडी ने रंगमंच पर अपना कार्यक्रम के दौरान सहयोग दिया है।

Advertisements

 

भुवन सिंह डंगवाल (पूर्व सैनिक)

सचिव पूर्व सैनिक संगठन रामनगर भासद नगरपालिका रामनगर की ओर से 74वे गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *